Sunday, July 8, 2012

कैसी ये शिकायते


अगर होते अंधड़ , आंधी या तुफान ,
तो मैं कोस भी लेता उस खुदा को ,
अब क्या गिला करू मैं उससे ,
अपने मकान को मैंने अपने हाथो से तोड़ा है ।।

कभी जंहा होती थी महफिले , चहल पहल ,
अब वंहा खंडरो की बस्ती है ,
क्या शिकायते करू मैं उससे ,
अपने शहर को मैंने अपनी मर्ज़ी से छोड़ा है ।।

बहाने तो बहुत है शिकायत करने के ,
पर शिकायतों का फायदा क्या ,
राहे तो सभी उसी मंज़िल पर ही जानी थी ,
मेरा नसीब मैंने अपने हाथो से मोड़ा है ।।

दर्द की कुछ यु हमजोली है मुजसे ,
बिना उसके बड़ा तन्हा लगता है ,
अब तो आह भी नहीं फूटती मेरी ,
वक़्त ने कितनी दफा मेरा हाथ मरोड़ा है ।।

ढूंढ़ते रहते थे हम जिन्दगी का फलसफा ,
जानना चाहते थे हम इसका मकसद ,
जान पाए मायने इसके तभी हम तो ,
जब अंत को हमने शुरुआत से जोड़ा है ।।
 

I don't want


I don't want to read a book ,
I don't want to listen to a song,
I don't want to watch a movie ,
I just want to write something,

I don't want to go shopping ,
I don't want to go hiking,
I don't want to go party with you ,
I just want to roam, I just want to wander around.

I don't want to know where the world is ,
I don't want to know who did what,
I don't want to know the latest news ,
All i want to know is who i am ,

I don't care what's the top 10 on billboard,
I don't give a damn what's the point of stock market ,
I don't do what you all do ,
I just want to understand the circle of life .