Sunday, August 15, 2010

जीवन के चार पहिये




दिन भर दिन ने काम किया ,
घड़ी थी, रात से मिलने जाने की ,
सांझ का बालक लौट आया था ,
मांग थी अब कुछ खाने की ||

अँधेरे की दाल चड़ी थी ,
चाँद की रोटी बेली थी ,
सितारों की भाजी कटी ,
रात भी वो अलबेली थी ||

दोपहर की दीदी ने ,
दिन-भर सांझ को सताया था ,
रात को सर पर हाथ फेर कर ,
मिल बाट के खाना खाया था ||

ऐसे ही कुछ जीवन बिता ,
एक दूजे के प्यार में ,
चारो ने अपना कर्म निभाया ,
रहे सुखी संसार में ||

4 comments:

Sunil Kumar said...

sundar abhivyakti badhai

Unknown said...

dhanyavaad sunil ji

Udan Tashtari said...

बहुत उम्दा!


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप एवं आपके परिवार का हार्दिक अभिनन्दन एवं शुभकामनाएँ.

सादर

समीर लाल

Anonymous said...

When will you post again ? Been looking forward to this !